भभुआ, जुलाई 26 -- जिले के सभी थाना में स्थानीय स्तर पर न्याय प्रशासन की प्राथमिकता (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को थानों में 'थाना समाधान दिवस मनाया गया। डीएम सुनील कुमार एवं एसपी हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर आयोजित जनता दरबार में सीओ व थानाध्यक्षों ने पक्षकारों की बातें सुन शिकायतों का निपटरा किया। कुछ मामलों की जांच का आदेश दिया गया, ताकि भूमि विवाद से उत्पन्न होने वाली विधि-व्यवस्था की संभावित समस्याओं से समय रहते रोका जा सके। कुछ मामलों में त्वरित स्थल निरीक्षण के लिए राजस्व कर्मचारी, अमीन एवं स्थानीय पुलिस बल को निर्देशित किया गया, ताकि अगले समाधान दिवस तक संबंधित वादों का निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित हो सके। डीएम सुनील कुमार ने कहा कि भूमि विवादों के मूल में अक्सर अभिलेखों की अद्यतन स्थिति का अभाव...