भदोही, मई 1 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में जमीनी विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। नवागत डीएम की सख्ती का असर लेखपालों पर नजर नहीं आ रहा है। बुधवार को थाना क्षेत्र के गड़ौली गांव में जमीनी विवाद को लेकर पति-पत्नी एवं बेटी को मनबढ़ों ने अधमरा कर दिया। गांव निवासी शिवकुमार घर के सामने बुधवार को दीवाल खड़ा कर रहे थे। आरोपितों ने शिवकुमार, उनकी पत्नी गुड्डी और बेटी सुमन को अधमरा कर दिया। पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर शिव कुमार की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने अन्यत्र रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...