मुरादाबाद, जनवरी 20 -- भूमि विकास बैंक के शाखा प्रतिनिधि के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है। इस पद के लिए केवल एक ही नामांकन पत्र दाखिल हुआ। इस दौरान भाजपाइयों ने ढोल नगाड़ों के साथ जमकर नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। भूमि विकास बैंक के शाखा प्रतिनिधि के चुनाव में मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल होने थे। ब्लॉक कार्यालय सभागार में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई तो भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह चौहान और सहकार भारती जिलाध्यक्ष सहसपुरी के प्रधान राजवीर सिंह नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। लेकिन भाजपाइयों के समझाने बुझाने पर वह भाजपा की कर में बैठकर रवाना हो गए और केवल भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह ने ही नामांकन पत्र दाखिल किया। इस प्रकार 27 जनवरी को भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह चौहान का निर्विरो...