शाहजहांपुर, फरवरी 19 -- पुवायां, संवाददाता। फर्जी लोन के मामले में भूमि विकास बैंक के शाखा प्रबंधक सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जेवां गांव के रहने वाले अवशेष सिंह ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि गुरनाम सिंह निवासी ग्राम शिवपुरी थाना पुवायां से उन्होंने जेवा और शिवपुरी में जमीन क्रय की थी। जिसका बैनामा 20 दिसंबर 21 को कराया था। उसके बाद विक्रेता गुरनाम सिंह की नियत में गड़बड़ी आई। उन्होंने बैंक के कुछ कर्मचारी अमितेश औऱ रमेश चंद्र के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन पर पांच लाख रुपये का लोन निकाल लिया। जिसकी जानकारी काफी समय के बाद जब हुई तो शाखा प्रबंधक अनिल कुमार साहू के पास गए। अनिल कुमार साहू ने उनका प्रार्थना पत्र फाड़कर फेंक दिया और गाली गलौज कर उन्हें बैंक से भगा दिया। शाखा प्रबंधक के गाली गलौज करने क...