हाथरस, जनवरी 21 -- सासनी। मंगलवार को ब्लॉक परिसर के सभागार में भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर पद के निर्वाचन के लिए ब्लॉक में भाजपा से बच्चू सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार यादव एवं सहनिर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार एवं शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार वर्मा ने नामांकन लिया। इस मौके पर सुबह से ही नामांकन जमा करने के लिए ब्लॉक परिसर में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जमे रहे। इस दौरान डायरेक्टर पद के लिए एक ही नामांकन आने से चुनाव निर्विरोध हुआ। इस मौके पर बच्चू सिंह के समर्थन में भाजपा विधायका अंजुला माहौर, जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाहा, जिला महामंत्री रूपेश उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष अविनाश तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह मास्टर, संदीप जादौन, बंटी प्रधान, प्रेम कुमार शर्मा, सोमेश सोलंकी, विपुल लुहाडिया, विक्रम सिंह...