उरई, जनवरी 23 -- कोंच। भूमि विकास बैंक के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए भाजपा नेता अमित उपाध्याय को शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय में पीठासीन अधिकारी/नायब तहसीलदार जितेंद्र पटेल ने निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा। प्रमाण पत्र मिलने के बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ बैंक शाखा पहुंचे जहां उनका सम्मान किया गया। बैंक शाखा पहुंचे नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित उपाध्याय का शाखा प्रबंधक अनुराग दुवे, फील्ड ऑफिसर अमित वर्मा, रतनसेन चंदेल, अक्षय कुमार आदि ने स्वागत किया। अध्यक्ष ने स्टॉफ सदस्यों का परिचय प्राप्त कर बैंक शाखा का मुआयना कर आवश्यक जानकारी हासिल की और जरूरी दिशा निर्देश भी उन्होंने स्टॉफ सदस्यों को दिए। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, सुनील शर्मा, सुनीलकांत तिवारी, नरेश वर्मा...