छपरा, जुलाई 7 -- छपरा, एक संवाददाता। जदयू एमएलसी व बिहार- झारखंड के भूमि विकास बैंक अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि अब छपरा में भूमि विकास बैंक की स्थापना से किसानों की सुविधाओं का द्वार खुलेगा। इसी माह में बैंक का शुभारंभ कर दिया जाएगा। वे सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे। भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर विजय कुमार सिंह ने कहा कि कोऑपरेटिव बैंक पिछले 2002 से बंद था। यहां के किसानों को बैंक के बंद होने से काफी नुकसान पहुंच रहा था। इसके खुलने से छपरा के किसानों को बड़ा फायदा होगा। सहकारिता से जुड़े तमाम लोगों व किसानों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि धान व गेहूं अधिप्राप्ति में किसानों को इससे बड़ा सहयोग मिलेगा। बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार, सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार एवं मंत्री विजय चौधरी ...