रांची, सितम्बर 27 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी प्रखंड के कुदलौंग गांव के दर्जनों रैयत अपनी जमीन की ऑनलाइन रसीद और रिकॉर्ड में सुधार की मांग को लेकर शनिवार को नगड़ी अंचल कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने सीओ राजेश कुमार को एक मांग पत्र सौंपा। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे मुखिया मंजू लिंडा और पूर्व मुखिया जीतू लिंडा ने बताया कि पिस्का लोधमा रेललाइन परियोजना के लिए विभाग उनकी जमीन अधिग्रहण कर रहा है। मुआवजा भुगतान के लिए कागजात मांगे जा रहे हैं, परंतु रिकॉर्ड ऑनलाइन नहीं होने के कारण रैयतों को मुआवजा राशि नहीं मिल पा रही है। कई बार आवेदन देने के बावजूद दो-तीन माह से काम रुका है। ग्रामीणों ने सीओ से समस्या का जल्द निदान करने की मांग की और 20 दिनों के अंदर काम पूरा नहीं होने पर अंचल कार्यालय में तालाबंदी और धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। सीओ...