बिहारशरीफ, जनवरी 31 -- भूमि राजस्व विभाग के कार्य निपटारे में भी जिले के अधिकतर अंचल कार्यालय हैं फिसड्डी सूबे 534 अंचलों की रैकिंग में बिंद 29वें पायदान पर, तो हिलसा 110 स्थान पर भूमि राजस्व विभाग ने कार्यों के आधार पर दिसंबर की जारी की गयी रैकिंग फोटो: आरटीपीएस काउंटर: बिहारशरीफ अंचल कार्यालय स्थित अंचल कार्यालय। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जिला प्रशासन, अपर समाहर्ता व डीसीएलआर व अंचल कार्यालयों के भूमि राजस्व विभाग के कार्य निपटारे में सूबे के सभी सीओ की रैंकिंग की गयी है। दिसंबर माह की जारी रैंकिंग में जिला प्रशासन की तरह ही यहां के सीओ भी काफी फिसड्डी रहे। सूबे के कुल 534 अंचल कार्यालयों की रैकिंग में बिंद 29वें स्थान पर है। जबकि, परवलपुर 71, करायपरसुराय 101, हिलसा 110, अस्थावां 121, कतरीसराय 162, एकंगरसराय 210, नगरनौसा 221, थरथरी 267,...