बिहारशरीफ, जुलाई 4 -- भूमि-राजस्व रैंकिंग में 11वें से 14वें स्थान पर फिसला नालंदा अप्रैल में 11वें पायदान पर था जिला, मई में तीन पायदान लुढ़का दाखिल-खारिज और परिमार्जन जैसे कामों के निपटारे में पिछड़ने का असर फोटो: अंचल कार्यालय: बिहारशरीफ अंचल कार्यालय। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। भूमि राजस्व से जुड़े आम लोगों के कार्यों के निपटारे में नालंदा जिले का प्रदर्शन एक बार फिर गिरा है। बिहार सरकार के भूमि-राजस्व सुधार विभाग द्वारा जारी मई 2025 की रैंकिंग में जिला तीन पायदान लुढ़ककर 11वें से 14वें स्थान पर पहुंच गया है। यह गिरावट सिर्फ जिला स्तर पर ही नहीं, बल्कि अपर समाहर्ता (एडीएम) स्तर पर भी देखी गई है। जहां नालंदा पांचवें से फिसलकर छठे स्थान पर आ गया है। रैंकिंग इस बात का संकेत है कि दाखिल-खारिज, जमीन की मापी, अतिक्रमण और परिमार्जन जैसे आम जनता स...