बिहारशरीफ, अप्रैल 29 -- भूमि राजस्व के कार्यों के निपटारे में सूबे में शेखपुरा अव्वल तो नालंदा 10वें पायदान पर भूमि राजस्व विभाग की मार्च माह की रैंकिंग की जारी करायपरसुराय 28 तो बिहारशरीफ अंचल कार्यालय सूबे में 278 वें स्थान पर फोटो : अंचल कार्यालय : बिहारशरीफ अंचल कार्यालय। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। दाखिल-खारिज, परिमार्जन, अभियान बसेरा, आधार सीडिंग, ऑन लाइन एलपीसी, ई-मापी, अतिक्रमणवाद निपटारा, जमाबंदी के कार्यो के निपटारे के आधार पर भूमि-राजस्व विभाग ने मार्च 2025 की रैंकिंग जारी की है। रैकिंग के आधार पर सूबे में शेखपुरा जिला अव्वल रहा, जबकि नालंदा जिला 10वें स्थान पर है। पटना जिला 38वें पायदन पर सबसे नीचे है। डीसीएलआर कार्यालय के आधार पर राजगीर 18वें तो बिहारशरीफ 87वें स्थान पर रहा है। हालांकि फरवरी माह की रैंकिंग के अनुसार सुधार हुई ह...