मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार में भूमिहार-ब्राह्मण जाति के राजस्व अभिलेख में जाति का नाम भूमिहार-ब्राह्मण की जगह केवल भूमिहार लिखकर इस जाति के भूमि राजस्व अभिलेख में फर्जीवाड़ा अंचल कार्यालय स्तर पर किया जा रहा था। इसके खिलाफ राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद मुजफ्फरपुर ने 07 सितंबर को 57 पन्ने का अभिलेखीय साक्ष्य के साथ अपर मुख्य सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को एक ज्ञापन सौंपा था, जिसके परिपेक्ष में सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 5 अक्टूबर को डीएम मुजफ्फरपुर को राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद द्वारा समर्पित परिवाद पत्र के आलोक में जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई कर अनुपालन प्रतिवेदन की मांग की थी। इसके आलोक में अपर समाहर्ता मुजफ्फरपुर जिला भूमि सुधार प्रशाखा ने 20 नवंबर को भूमि सुधार उपसमाहर्ता पूर्वी ...