गाजीपुर, मई 6 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से ठीक सटे औद्योगिक गलियारे की भूमि के संबंध में सोमवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार, भू-राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी और एसडीएम डा. हर्षिता तिवारी ने जमीनों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान जमीन रजिस्ट्री करने के लिए किसानों से वार्ता की। बता दें कि औद्योगिक गलियारे के लिए क्षेत्र के सोनाड़ी, वाजिदपुर, भोपतपुर, मच्छटी, चकबाला, चकडुमरिया, बघोती सहित कुल 13 गांवों की लगभग 393 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण होना है। इसमें से लगभग आधी भूमि की रजिस्ट्री पुरी हो चुकी है। चकबाला, चकडुमरिया एवं बघोती मौजे से जुड़े किसानों ने सर्किल रेट बढ़ाए जाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर किया है। हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में एडीएम वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार, भू-राजस्व अधिकारी आ...