भभुआ, मई 16 -- जिले के 48 मौजा के वादों में किसानों का पक्ष सुनेंगे प्रमंडलीय आयुक्त भारतमाला परियोजना के तहत अधिग्रहित की जानेवाली भूमि का मामला भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतमाला परियोजना से संबंधित भूमि मुआवजा वादों की एक साथ 48 मोजों की सुनवाई 17 मई को भभुआ के समाहरणालय स्थित जिला दंडाधिकारी के न्यायालय में होगी। इसकी सुनवाई पटना प्रमंडल के आयुक्त सह आर्बिट्रेटर करेंगे। पहले यह सुनवाई पटना में होनी थी। लेकिन, किसानों के हित को देखते हुए भभुआ में ही किसानों का पक्ष सुनने का निर्णय लिया गया है। भारतमाला परियोजना के तहत वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य के लिए कैमूर के विभिन्न अंचलों में अधिग्रहित भूमि का मुआवजा निर्धारण करने को लेकर कई किसानों द्वारा आपत्ति दर्ज कराते हुए आर्बिट्रेटर न्यायालय, पटना प्रमंडल में वाद द...