रांची, नवम्बर 8 -- तमाड़, प्रतिनिधि। उपायुक्त-सह जिला दंडाधिकारी रांची मंजूनाथ भजंत्री ने शनिवार को तमाड़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि भूमि संबंधी मामलों का निपटारा समय पर और तेजी से किया जाए, ताकि जनता को बेवजह कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी मामले में लापरवाही या विलंब की शिकायत मिली तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई तय है। उन्होंने पदाधिकारियों और कर्मियों की उपस्थिति, अभिलेखों, सेवा पुस्तिका, आगत-निर्गत पंजी, जनशिकायत निवारण व्यवस्था और विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। काम में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव प्रदीप कुमार साहू का वेतन रोकने का आदेश तमाड़ बीडीओ को दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में बिचौलियों की कोई जगह नहीं है। डीसी ने बीडीओ सावित्री क...