भभुआ, मई 8 -- भारतमाला परियोजना के तहत एक्सप्रेस-वे का कैमूर में होगा निर्माण (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतमाला परियोजना के तहत जिले में एक्सप्रेस-वे निर्माण को ले की जा रहे भूमि मापी कार्य का डीएम सावन कुमार ने गुरुवार को निरीक्षण किया। अमीनों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि मापी कार्य को और सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि भूमि मापी कार्य प्रतिदिन प्रात: 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाए। इसके बाद रिपोर्ट तैयार करें। इससे नापी कर्मियों व किसानों को सुविधा होगी। डीएम ने किसानों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं अपर भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि किसी भी रैयत को किसी प्रकार की कठिनाई...