गोरखपुर, सितम्बर 29 -- ब्रह्मपुर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा थानाक्षेत्र में जमीन खरीदफरोख्त में धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि जमीन के बैनामे में महिला से आठ लाख रुपये हड़प लिए गए और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़िता ने पुलिस और उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। झंगहा क्षेत्र के दुबौली (छोटी) निवासी किरन देवी ने तहरीर में बताया कि उनके पति अशोक निषाद की तबीयत खराब थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें गुमराह कर नेकवार स्थित उनकी दो कट्ठा जमीन गलत तरीके से बैनामा करा लिया। महिला का आरोप है कि भू-माफिया किस्म के लोगों ने खाते में सिर्फ पांच लाख रुपये और 25 हजार रुपये नगद दिए, जबकि तय मूल्य आठ लाख रुपये अब तक नहीं दिए। जब पीड़िता ने बकाया रकम की मांग की तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। म...