बाराबंकी, जून 29 -- सतरिख। जमीन बैनामा कराने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर कोर्ट के आदेश पर सतरिख थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। जनपद व थाना देवरिया के भटवालिया गांव निवासी दीपक पुत्र ओमप्रकाश ने आरोप लगाया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व राजकुमार सिंह निवासी जंगलरानी थाना भौवापुर, जनपद गोरखपुर ने अपने साथी लाकेंद सिंह उर्फ पप्पू के साथ मिलकर सतरिख थाना क्षेत्र के दुल्हीपुर गांव के पास दो बीघा जमीन दिखाई थी। 60 लाख रुपये में जमीन खरीदने का सौंदा तय हुआ था। जमीन के बैनामा कराने के नाम पर पांच लाख नगद और 15 लाख रुपये बैंक के माध्यम से भुगतान करा लिया। आरोप है कि भुगतान के बाद भी जमीन का बैनामा नहीं किया गया। पीड़ित को बाद में जानकारी करने पर पता चला कि उक्त जमीन का किसी अजीत राय के नाम पर आरोप...