मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- नई मंडी क्षेत्र में कृषि भूमि बेचने के नाम पर आरोपियों ने पीडित से साढे 24 लाख रूपये हडप लिए। पुलिस की जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद धोखाधडी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। क्षेत्र के मोहल्ला कमलनगर निवासी बलदेव ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी मांगेराम निवासी तिगरी से पुरानी जान पहचान थी। आरोपी मांगेराम ने अपनी 9 बीघा भूमि आवासीय प्लट में बेचने हेतु उससे सौदा किया था। समझौते के हिसाब से एडवांस के रूप में किश्तो में साढे 24 लाख रुपए की रकम दी गई। इनमें से कुछ रकम खातों और कुछ नगदी के रूप में दी गई। आरोप था कि 18 मई 2024 को बैनामा कराने की बात तय हुई थी। उस दिन मांगेराम ने खुद को व्यस्त बताते हुए बैनामा नहीं किया। नीयत में खोट आने के कारण आरोपी लगातार तारीख पर तारीख बदलता रहा। नोटिस देने के बाद भी संबंधित लोगों ...