सुल्तानपुर, दिसम्बर 5 -- सुलतानपुर। राजस्व परिषद के फैसले को छिपाते हुए गलत चौहद्दी दिखाकर दूसरे की जमीन बेचने की धोखाधड़ी में कोतवाली नगर पुलिस ने 13 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल धीरज कुमार ने बताया कि मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। कुड़वार थाना क्षेत्र के सरैया पूरे बिसेन निवासी असगर के अटॉर्नी अब्दुल वहीद ने तहरीर दी कि असगर के नाम दर्ज जमीन को फर्जी तरीके से मिलीभगत कर आरोपियों ने बेच दिया। मुकदमेबाजी की जानकारी के बावजूद कई लोगों ने भूमि को गलत चौहद्दी के सहारे मिलीभगत कर खरीदा। अब्दुल वहीद के वकील अब्बास अहमद खान ने बताया कि इससे पूर्व भी मुकदमे के कई आरोपियों पर सरकारी संपत्ति पर कब्जा कर अवैध रूप से बेचने के आरोप में बंधुआकला थाने में साल 2021 और 2022 में मुकदमे दर्ज किए गए जिनका ट्रायल जारी है। आरोपियों में म...