रुद्रपुर, जनवरी 16 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। राजनगर में भूमि बचाओ आंदोलन के तहत प्रभावित परिवारों का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को धरने में बैठे कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम आचार्य ने सरकार पर किसानों को उजाड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सिडकुल फेज 2 में तमाम भूमि खाली पड़ी है। आंचल का प्लांट किसानों के खेतों में न लगातार औद्योगिक पार्क में लगाना चाहिए। कहा कि सरकार ने वर्ग 20 में बसे लोगों को भूमिधरी देने का आश्वासन दिया था, लेकिन भाजपा सरकार ऐसे लोगों को उजाड़ने की प्रक्रिया शुरू कर रही है। उन्होंने कहा कि शक्तिफार्म में 200 से अधिक पट्टेधारकों ने जमीन बेची हैं जो खारिज हो गयी है। वक्ताओं ने कहा कि गरीबों की जमीन बचाने के लिए बड़े स्तर पर आंदोलन चलाया जाएगा। किसी भी कीमत पर दशकों से भूमि पर काबिज लोगों को उजड़ने नहीं दि...