रुद्रपुर, जनवरी 11 -- शक्तिफार्म, संवाददाता। आंचल की फैक्ट्री ग्राम राजनगर के किसानों की भूमि पर स्थापित किए जाने के प्रस्ताव के विरोध में और फैक्ट्री को सिडकुल क्षेत्र में लगाए जाने की मांग को लेकर प्रभावित परिवारों का धरना रविवार को सातवें दिन भी जारी रहा। आंदोलन को समर्थन देने के लिए विभिन्न संगठनों के लोग धरनास्थल पर पहुंचे। वक्ताओं ने कहा कि सरकार को गरीबों को उजाड़ने के बजाय उद्योगों को औद्योगिक पार्कों में स्थापित करना चाहिए। उन्होंने बताया कि शक्तिफार्म क्षेत्र में कई परिवारों के पट्टे निरस्त किए जा चुके हैं। जिन लोगों ने दशकों पहले भूमि खरीदी थी, उन्हें बेघर किया जा रहा है, जबकि सिडकुल क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ भूमि खाली पड़ी है। ऐसे में आंचल की फैक्ट्री सिडकुल में स्थापित की जा सकती है। धरने में शामिल विश्वजीत मंडल ने कहा कि उनके...