उन्नाव, जून 12 -- उन्नाव, संवाददाता। बिहार थाना क्षेत्र के गोबरा गांव में पैतृक भूमि के बंटवारे को लेकर भाइयों के बीच हिंसक झड़प हो गई। बुधवार रात को हुई इस घटना में कुल्हाड़ी और बांके से हमले में सात लोग घायल हो गए। गोबरा गांव के रहने वाले कपिल का अपने सगे भाइयों और अन्य रिश्तेदारों से पैतृक भूमि के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। बुधवार रात दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और देखते ही देखते हिंसक झड़प हो गई। आरोप है कि दूसरे पक्ष ने अचानक कुल्हाड़ी और बांका से हमला कर दिया। हमले में घायल लोगों में कपिल, किरण, सुनीता देवी, अंकुश, संदीप कुमार, राज और मनीष शामिल हैं। सभी को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक इलाज के लिए सुमेरपुर पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गुरुव...