गंगापार, दिसम्बर 7 -- कौंधियारा, हिंस। कौंधियारा थाना क्षेत्र के पूरे लोटाढ जारी गांव में शनिवार शाम जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच चल रहे विवाद में शुक्रवार शाम मारपीट की घटना हो गई। इसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता सुनील कुमार यादव ने बताया कि उनका और उनके भाई सुशील यादव उर्फ गुरु का जमीन बंटवारा पहले ही हो चुका है। बोरवेल सुशील के हिस्से में आया था, लेकिन सुनील की सहमति से वह उसमें सबमर्सिबल पंप लगाकर पानी भरते थे। आरोप है कि सुशील उन्हें कई बार बोरवेल से पानी लेने से रोकता था और सबमर्सिबल हटाने को कहकर विवाद करता था। सुनील के अनुसार, शुक्रवार शाम बोरवेल को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान सुशील ने उन पर और उनकी पत्नी आरती देव...