गोंडा, मई 13 -- परसपुर, संवाददाता। भू माफियाओं से त्रस्त दर्जनों नगर वासियों ने मंगलवार को जिले के डीएम नेहा शर्मा से मुलाकात कर भूमि फर्जीवाड़े में दोषियों के विरुद्ध दर्ज कराए जाने प्राथमिकी एवं जान-माल सुरक्षा की गुहार लगाई है। डीएम नेहा शर्मा ने कार्रवाई को लेकर व्यापारियों को आश्वस्त किया कि जांच चल रही है, कार्रवाई की जाएगी। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमाफियाओं के खिलाफ जीरो टारलेंस की नीति है। अधिकारियों को निर्देश है कि भूमाफियाओं पर सख्त कार्रवाई हो। किसी की भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियाओं की किसी भी दशा में बख्शा न जाए। इसके बावजूद भूमाफियाओं से त्रस्त कस्बे के व्यापारीगण महीनों से तहसील से लेकर जिले के अधिकारियों की चौखट पर गणेश परिक्रमा कर रहे हैं। अनिल कुमार रस्तोगी सहित दर्जन भर व्यापारियों ने संयुक्त रूप...