गोंडा, मई 6 -- परसपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम आंटा के गजराज पुरवा में कूटरचित तरीके से जानबूझकर विभिन्न गाटे की भूमि क्रय-विक्रय किए जाने का मामला सामने आया है। विक्रम सिंह के तहरीर पर पुलिस ने क्रेता-विक्रेता व गवाह समेत सात लोगों पर कूटरचित तरीके भूमि बैनामा किए जाने का केस दर्ज हुआ है। वहीं क्रेता महिला संतोष सिंह का कहना है कि उसने दर्ज राजस्व अभिलेखों के अनुसार भूमों का बैनामा लिया है। पूरे गजराज पुरवा के विक्रम सिंह पुत्र स्व. रामनाथ सिंह ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि पप्पी पत्नी रजा मोहम्मद, समीर, वकील व अकील पुत्र गण रजा मोहम्मद ने बीते वर्ष सितम्बर माह में विभिन्न गाटों की भूमि कूटरचित तरीके से जान बूझकर श्रीमती संतोष सिंह के नाम बैनामा कर दिया। जिसमें प्रेम नरायन व प्रमोद सिंह हासिया गवाह है। इंस्पेक्टर तेज प्रताप स...