महाराजगंज, अक्टूबर 7 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने सोमवार को निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया। डीएम को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। कार्यकर्ताओं का कहना है कि निचलौल तहसील के ग्राम भमौरी में तकरीबन 500 एकड़ भूमि पर अज्ञात लोगों के नाम से तहसील प्रशासन की मिलीभगत से कब्जा किया गया है। इसको लेकर एक मुकदमें में एक व्यक्ति का नाम शामिल किया गया है, उस व्यक्ति के पते पर पता करने पर उस नाम का कोई शख्स नहीं है। तहसील प्रशासन तथ्य सही जानकारी कर बताएं तो इस मामले में जालसाजी करने वाले का सही पता लग जाएगा। लेखपाल के पास है उस व्यक्ति के पूर्वज जमींदार के रूप में दर्ज है। लेकिन यह कृषक नहीं हो सकते, क्योंकि इनके कृषक/भूमिधर होने का कोई भी आदेश जिला अभिल...