बाराबंकी, अगस्त 6 -- फतेहपुर। घुंघटेर क्षेत्र में तैनात कानूनगो ने भूमि पैमाइश के लिए फोन-पे के जरिए ग्रामीण से पांच हजार रुपये ले लिए। जिसकी शिकायत भुक्तभोगी ने एसडीएम कार्तिकेय सिंह से की। उन्होंने जांच कराई तो मामला सही निकला। बुधवार को डीएम के आदेश पर कानूनगो को निलंबित कर दिया गया। तहसील क्षेत्र में थाना घुंघटेर के ग्राम अम्बरपुर निवासी उमेश चन्द्र ने तहसील में भूमि पैमाइश की अर्जी दी थी। जिसमें राजस्व निरीक्षक शमशेर सिंह को मौके पर जाना था। लेकिन शमशेर आनाकानी करते रहे थे। बीते दिनों पीड़ित उमेश ने एसडीएम को शपथ पत्र देकर शिकायत की। जिसमें बताया कि पैमाइश के नाम पर कानूनगो शमशेर ने उससे अपने पुत्र के एकाउंट में फोन-पे के माध्यम से पांच हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। शिकायत को गंभीरता से लेकर एसडीएम ने मामले की जांच तहसीलदार वैशाली अहला...