फिरोजाबाद, जुलाई 29 -- टूंडला के गांव नगला केशोंराय में हलका लेखपाल द्वारा कृषि भूमि मापने के लिए सुविधा शुल्क मांगा जा रहा है। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पार्टल पर की गई है। शिकायतकर्ता गोपी चंद्र द्वारा की गई शिकायत में कहा है कि लेखपाल से जब भूमि की पैमाइश के लिए कहा गया तो उसने सुविधा शुल्क मांगा गया। उसे पांच हजार रुपये भी दे दिए। इसके बाद फिर से रुपयों की मांग की जा रही है। रुपये नहीं देने पर भूमि की पैमाइश नहीं करने की चेतावनी दी है। तहसील टूंडला में लेखपाल का यह पहला मामला नहीं हैं। बल्कि आए दिन लेखपाल किसानों को इसी प्रकार से परेशान करते रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...