बहराइच, दिसम्बर 23 -- बहराइच, संवाददाता। राजस्व महकमे की टीम की ओर से भूमि पैमाइश के बाद कुछ हमलावर एक महिला से गाली गलौज करने लगे। विरोध पर महिला को बेरहमी से पीटा। घायल का पुलिस ने मेडिकल कराकर तीन को नामजद कर केस दर्ज किया गया है। देहात कोतवाली के हुसैनपुर के मजरे अर्जुना गांव निवासनी शायदा बानो पत्नी हबीबउल्ला की शिकायत पर 18 दिसम्बर को शाम छह बजे राजस्व टीम भू पैमाइश कर चली गई। इसी दौरान जामिन अली, शहनाज, मोहम्मद अहमद गालीगलौज करने लगे। विरोध किए जाने पर हमलावरों ने लाठी डंडे से हमलाकर शायदा बानो को घायल कर दिया। घायल को कोतवाली लाए जाने पर पुलिस ने मेडिकल को भेजा। इस मामले में जामिन सहित तीन को नामजद कर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...