नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- भूमि पेडनेकर अपने स्टनिंग और यूनिक फैशन सेंस की वजह से लोगों की राडार पर रहती हैं। लेकिन उनका ये लुक काफी सारे लोगों को इंप्रेस कर सकता है। दरअसल, यश बिड़ला के बेटे वेदांत बिड़ला के वेडिंग रिसेप्शन में फिल्मी दुनिया के कई सितारों ने शिरकत की। जिसमे भूमि पेडनेकर भी शामिल थीं। चमचमाते कपड़ों में पहुंचे सितारों के बीच भूमि का लुक काफी खास था। दरअसल, भूमि ने तरुण ताहिलियानी की खास साड़ी को कैरी किया था। जिसकी कीमत आपको जरूर हैरान कर सकती है।भूमि पेडनेकर का लुक भूमि पेडनेकर ने वेडिंग रिसेप्शन के लिए पूरी तरह से ट्रेडिशनल लुक को चुना था। जिसमे वो ग्लैमर का तड़का लगाना ना भूलीं। साड़ी को फ्रंट पल्लू में कैरी करने के साथ वो अपने स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज को फ्लांट करते दिखीं। जिसकी फुल स्लीव इसे हटके और खास बना रही थी।...