फतेहपुर, नवम्बर 1 -- फतेहपुर। शहर के पक्का तालाब, रामगंज स्थित भूमि पर आज होने वाले जगन्नाथ मंदिर के भूमि पूजन से पहले शनिवार को कार्यक्रम स्थल पर यज्ञ हुआ। कार्यक्रम के सकुशल संपन्न होने और मंदिर के भव्य स्वरुप में बनने को लेकर मंगल की कामना करते हुए यज्ञ वेदी में आहूति दी गई। यज्ञ कराने के दौरान जगन्नाथपुरी धाम उड़ीसा से पहुंचे प्रधान दैतापति सेवायत भवानी दास महाराज और हनुमान मंदिर के महंत रामनारायण दास त्यागी जी भी मौजूद रहे। शनिवार को भगवान जगन्नाथ के प्रस्तावित भव्य मंदिर के निर्माण कार्य की शुरुआत से पहले हवन-पूजन का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में किया गया। यह आयोजन आज होने वाले भूमि पूजन एवं कार्यारंभ कार्यक्रम के शुभ संयोग में किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने भाग लेकर धार्मिक माहौल को और भी दिव्य बना दिया। कार्य...