महाराजगंज, जनवरी 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। हिन्दू समाज को संगठित करने तथा सनातन संस्कृति के संरक्षण एवं जन-जागरूकता के उद्देश्य से पनियरा क्षेत्र के मिठौरा मंडल में हिन्दू सम्मेलन अंतर्गत भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर हिन्दू समाज के नवयुवकों ने मोटरसाइकिल रैली निकाल कर लोगों को जागरूक भी किया। आयोजन समिति के महामंत्री ओमप्रकाश ने बताया कि कार्यक्रम में आचार्यों की मौजूदगी में श्रद्धालुओं एवं सनातन बंधुओं ने हिन्दू समाज की एकता, संस्कृति की रक्षा तथा समाज को संगठित रखने का संकल्प लिया गया। जागरूकता रैली के माध्यम से आगामी 4 जनवरी को प्रातः 11 बजे से शक्ति पीठ औसानी दरगाह में आयोजित होने वाले हिन्दू सम्मेलन का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को सम्मेलन से जोड़ना तथा ...