आरा, जनवरी 31 -- -आरा के न्यू पुलिस लाइन में दो सौ महिला सिपाहियों के लिए बना रहा नया भवन -फरवरी 2026 तक तैयार होगा करीब सात करोड़ 77 लाख की लागत से बन रहा भवन आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के न्यू पुलिस लाइन में महिला सिपाहियों के नए भवन का निर्माण का निर्माण शुरू हो गया। इसके बाद शुक्रवार को एसपी राज की अगुवाई में भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। उसके साथ नये भवन का विधिवत निर्माण शुरू हो गया। सात करोड़ 77 लाख रुपये की लागत से बन रहा जी प्लस टू डिजाइन का यह भवन फरवरी 2026 तक तैयार हो जायेगा। नया भवन हर तरह की आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। नये भवन के निर्माण से महिला सिपाहियों को बेहतर आवासीय सुविधा मिलेगी। भवन में दो सौ सिपाहियों के रहने की व्यवस्था होगी। उसमें स्नानागार, रसोई घर, शौचालय और हॉल आदि की बेहतर सुविधा होगी। भूमि पू...