प्रयागराज, नवम्बर 13 -- प्रयागराज। माघ मेला 2026 की तैयारियों को लेकर बिजली विभाग ने गुरुवार से कार्य प्रारंभ कर दिया। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) के प्रबंध निदेशक एचडी शंभू कुमार की मौजूदगी में परेड ग्राउंड मैदान में भूमि पूजन के साथ बिजली आपूर्ति से जुड़े कार्यों का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रयागराज जोन के मुख्य अभियंता प्रथम राजेश कुमार, मुख्य अभियंता द्वितीय अशोक कुमार, निदेशक (तकनीकी) जितेंद्र कुमार, अधीक्षण अभियंता आशीष सिंह, भरत सिंह और अधिशासी अभियंता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। भूमि पूजन का कार्यक्रम पंडित आदित्य शर्मा, कार्तिकेय आदि ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सम्पन्न कराया। शुभारंभ के साथ ही मेला क्षेत्र में बिजली से जुड़े अस्थायी कार्यों को तेज कर दिया गया है। एमडी शंभू कुमार ने कहा कि भूमि पूजन के बाद अब का...