रामपुर, जुलाई 5 -- नगर में जल निगम द्वारा दस लाख पच्चास हजार लीटर क्षमता के दो ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।निर्माण से पूर्व शुक्रवार को नगर के खाता कला में वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी कुंवर नरेंद्र सिंह गंगवार ने भूमि पूजन किया।उन्होंने बताया कि एक टैंक यहां और दूसरा ओवरहेड टैंक पटवाई रोड पर रेलवे फाटक के पास डंपिंग ग्राउंड के बराबर में बनेगा। इन दोनों के निर्माण में लगभग 20 करोड रुपए की लागत आएगी। दोनों ओवरहेड टैंक 2 साल में बनकर तैयार हो जाएंगे। निर्माण हो जाने के बाद नगर में पाइपलाइन डाली जाएगी। भूमि पूजन के दौरान सभासद एजाज भाई, यूनुस भाई, आसिम, आसिफ भाई, असीम, नाजिम, तस्कीन हुसैन, सब्बन खान ठेकेदार, नितिन अग्रवाल, चौधरी सुखलाल बाबू, चंद्रभान मित्तल, बसंत कुमार एडवोकेट, प्रशांत पटेल, डाक्टर पारस गंगवार, कुलदीप महेश्...