गाज़ियाबाद, अगस्त 25 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम के न्यायखंड एक में जय बद्री केदार रामलीला समिति ने श्रीरामलीला मंचन की तैयारियों की शुरुआत भूमि पूजन के साथ की। विधि-विधान से मंत्रोच्चारण और उत्तराखंडी वाद्य यंत्रों ढोल, दमाओ व मस्कबीन की ध्वनि के बीच भूमि पूजन किया गया। इसके बाद समिति के पदाधिकारियों ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण श्रीराम के जयकारों के साथ किया। समिति ने बताया कि भूमि पूजन के साथ ही श्रीरामलीला मंचन हेतु अभ्यास भी शुरू कर दिया गया है। इस मौके पर अध्यक्ष बलदेव भंडारी, उपाध्यक्ष भगवती पंवार, कोषाध्यक्ष मान सिंह रावत, निरीक्षक मुकुल रावत, सचिव शंभू नैलवाल, सलाहकार सुरेंद्र सिंह नेगी, निर्देशक पंकज भंडारी, सह-निर्देशक विपिन भट्ट, संगीत निर्देशक राजेश ममगाई, संरक्षक मीना भंडारी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...