मधुबनी, नवम्बर 2 -- झंझारपुर। नगर परिषद के बेलारही गांव के महादेव मठ कैंपस में कला मंच निर्माण के लिए रविवार को शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन के साथ ही कला मंच का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस कला मंच निर्माण का शिलान्यास 6 अक्टूबर को ही नगर परिषद के मुख्य पार्षद बबीता शर्मा के द्वारा किया गया था। शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन को ले निर्माण कार्य अधर में अटका हुआ था। रविवार को दोपहर बाद वैदिक मंत्रोचार के साथ महादेव मठ के सेवैत बेलारही के ग्रामीण प्रेमकांत दास ने भूमि पूजन किया। उनके साथ मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बबलू शर्मा, वार्ड 12 के पार्षद सिंघेश्वर राय, वरिष्ठ नागरिक विश्वनाथ शर्मा, अमरदेव ठाकुर सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। मौके पर मौजूद बबलू शर्मा ने बताया कि नगर परिषद के वार्ड 12, 18 और 25 में (कुल तीन जगह पर) कला मं...