मऊ, दिसम्बर 11 -- मऊ, संवाददाता। कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान के गुरुवार की दोपहर जनपद मुख्यालय पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस दौरान कारागार मंत्री ने कलक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ता पुस्तकालय भवन का पूजन-अर्चन के साथ शिलान्यास किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि वे अधिवक्ता हितों के संरक्षण के लिए पूरी तरह से संकल्पित हैं। सरकार भी अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान कर रही है, ताकि न्याय प्रणाली की व्यवस्था सुदृढ़ हो सके। कारागार मंत्री ने कहा कि जिला बनने के बाद भी कलक्ट्रेट बार में लाइब्रेरी की सुविधा नहीं थी। कहा कि देश में होने वाले नए परिवर्तनों और नई किताबों के संकलन के लिए एक लाइब्रेरी की आवश्यकता थी। अधिवक्ताओं की मांग पर कारागार मंत्री ने 25 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृ...