पाकुड़, अगस्त 9 -- पाकुड़िया। पाकुड़िया ग्राम स्थित शिवालय मंदिर परिसर में भव्य शिव मंदिर के नव निर्माण को लेकर शनिवार को भूमि पूजन कर नए शिव मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी गई। इस अवसर पर ग्राम वासियों की उपस्थिति में यजमान शंभू कुमार भगत एवं पुरोहित भुवनेश्वर ओझा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन का अनुष्ठान संपन्न किया। भूमि पूजन के बाद मंदिर निर्माण की नींव खोदी गई और मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया। विदित हो कि यहां राजा महाराजाओं के जमाने में निर्मित शिव मंदिर काफी पुराना एवं जर्जर हो चुका है। पुराने मंदिर को हटाकर वास्तु आधारित भव्य शिव मंदिर का नव निर्माण महाराष्ट्र के नामी गिरामी वास्तुकारों एवं शिल्पकारों द्वारा किया जाएगा। भव्य मंदिर निर्माण की यहां सारी तैयारियों पूर्ण कर ली गई हैं। भूमि पूजन के बाद श्रद्धालुओं के ...