रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 5 -- मुख्यालय स्थित पुनाड़ पांडव चौक में भूमि पूजन और हनुमान ध्वजारोहण के साथ पांडव नृत्य का विधिवत शुभारंभ हो गया। ब्राह्मणों द्वारा पांडव चौक और अग्नि की पूजा की गई जिसके बाद इस धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत की गई। पहले दिन कई देवी-देवता अवतरित हुए। शुक्रवार को पांडव नृत्य एवं शिव समिति पुनाड़ के सहयोग से पुनाड़ पांडव चौक में पांडव लीला के शुभारंभ अवसर पर ब्राह्मणों द्वारा पूजा-अर्चना के साथ पांडव नृत्य शुरू किया गया। परम्परानुसार सभी पांडव पश्वाओं के साथ ही अन्य देव पश्वाओं को संकल्प सूत्र बांधा गया जिससे वे नियमव्रत पर रहते हुए इस अनुष्ठान को संपंन करने में अपनी भूमिका निभाएं। इसके बाद शंकरनाथ, भैरवनाथ, धारी देवी सहित कई स्थानीय देवी देवता अवतरित हुए। इसके साथ ही हनुमान को भी अवतरित किया गया। अंत में भीम के पश्वाओं क...