मथुरा, सितम्बर 29 -- विधायक राजेश चौधरी ने कहा है कि अब बृज चौरासी कोस के हर धार्मिक व पौराणिक स्थल तक रोडवेज बसें जाएंगी। इसके लिए अतिरिक्त दस परमिट भी मिल चुके हैं। उन्होंने शनिवार को कस्बे में बस स्टैंड के पुनः निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। मुख्य अतिथि राजेश चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर रोडवेज बस पहुंचाने की योजना बन चुकी है। इसमें नौहझील व शेरगढ़ में बस स्टैंड बन गए हैं। अब जल्द ही करीब दो करोड़ रुपए से मांट में भी आधुनिक बस स्टैंड बनाया जाएगा। यहां यात्रियों के लिए सभी सुविधा के साथ खान पान की दुकानें भी बनेंगी। उन्होंने कहा कि मांट तहसील मुख्यालय के पांच किमी के दायरे में बंसीवट, भांडीरवन, राधारानी व बेलवन हैं। यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आते हैं। इसलिए पूरे इलाके को बस सेवा से जोड़ना जरूरी है। रोडवेज के वरिष्ठ केंद्...