बिजनौर, अक्टूबर 24 -- शमशान घाट की भूमि पर अवैध निर्माण और कब्जे को लेकर लोगों के आक्रोश के बाद अधूरे बने निर्माण को गिरा देने को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पर धरना देकर बैठ गये। उनका कहना था कि बिना जांच के तहसील प्रशासन नगीना द्वारा निर्माण गिराया गया है। शुक्रवार को नगीना बढ़ापुर रोड पर स्थित श्मशान घाट की भूमि पर हो रहे नये निर्माण को गिरा देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले को लेकर भाकियू टिकैत और राजस्व विभाग के बीच तनातनी का माहौल पैदा हो गया है। भाकियू के ब्लाक अध्यक्ष बलजीत सिंह ने बताया कि विवेक बालियान निवासी भीमपुरा ने एक प्लॉट बैनामाशुदा नगीना बढ़ापुर रोड पर खरीदा था। इस प्लाट पर वह पिछले कई दिनों से निर्माण कर रहा था, लेकिन नगर के कुछ लोगों ने पुलिस प्रशासन से श्मशान घाट की भूमी बताकर श...