महाराजगंज, अगस्त 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल तहसील परिसर में मुसहर समुदाय के लोगों ने पहुंचकर जमीन पर मालिकाना हक की मांग की। इसको लेकर मुसहर समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। निचलौल क्षेत्र के ग्राम कलनही खुर्द, चरभरिया व बजहा ऊर्फ अहिरौली के टोला आज़ाद नगर को वन टांगिया के राजस्व ग्राम सभा की मांग की गई थी। गांव में भूमि के सीमांकन तथा भूमि पैमाइस की मांग समुदाय के लोग कर रहे हैं। मुसहर समुदाय के लोगों का कहना है कि वन विभाग ने वन टांगिया ग्राम के अनुसार जोत के वाली जमीन दिया था, जिसको राजस्व ग्राम बनाने की कवायद पर भूमि सीमांकन और भूमि चिन्हित करने का कार्य चल रहा है। इस जमीन पर कुछ लोगों का कब्जा है। ग्रामीण गुल्ली, गमली, मोहरम, पूजन, दहारी, नाराज सिंह, दसई, हीरा, सुखाड़ी, रामलाल, खदेरु, लोरीक, बलिराम, स...