बिजनौर, नवम्बर 29 -- पहाड़ी दरवाजा स्थित एक भूमि पर शनिवार को मालिकाना हक को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। कोर्ट के आदेश पर भूमि पर कब्जा दिलाने पहुंची टीम को विरोध के चलते वापस लौटना पड़ा। मामला बढ़ने पर पुलिस दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। पहाड़ी दरवाजा स्थित उक्त भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। नगर निवासी रईस अहमद का कहना है कि उन्होंने कोर्ट के आदेश के आधार पर इस जमीन का बैनामा कराया है। उसी के अनुपालन में शनिवार को वह भूमि पर कब्जा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। आरोप है कि जमीन खाली कराने की प्रक्रिया शुरू होते ही दूसरे पक्ष ने विरोध जताते हुए भूमि वक्फ बोर्ड की होने का दावा किया। ऐसे स्थिति में किसी भी प्रकार का बैनामा मान्य नहीं हो सकता। दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक कहा-सुनी और तनावपू...