बहराइच, दिसम्बर 11 -- बहराइच, संवाददाता। 21 वर्ष पूर्व खरीदी गई भूमि पर मकान व दुकान बना कर परिवार रह रहा था। दो वर्ष पूर्व इसी भूमि का दूसरे को बैनामा कर दिया गया। यही नही 100 से अधिक हमलावर लोगों ने मारपीट कर जबरन कब्जा कर साढ़े तीन लाख की सम्पत्ति उठा ले गए। पीड़ित तबसे चक्कर लगा रहा है। न रिपोर्ट दर्ज हुई, नही अवैध कब्जा हटा। पीड़ित अफसरों के चक्कर लगा थक चुका है। बौंड़ी थाने के बेटौरा सरसठ गांव में कर्बला के निकट मोहम्मद जहूर पुत्र अली बहादुर ने 2004 में बेटौरा बाग निवासी सालिक राम पुत्र दुलारे से भूमि खरीद कर मकान व दुकान बनवा परिवार सहित रह रहा था। इसी भूमि का दूसरे को 2022 में बैनामा कर दिया गया। यही नहीं 2 दिसम्बर 2022 को सुबह सात बजे ट्रैक्टर ट्राली पर सवार लगभग 150 लोग पहुंचे और घर में घुसकर मारपीट कर जहूर व उसके परिजनों को भगा...