अमरोहा, अप्रैल 24 -- भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लेकर भूमि पर पहुंच गया। खबर लगते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सीओ ने दोनों पक्षों को अपने भूमि संबंधी अभिलेख एसडीएम के यहां प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार सैद नगली थाना क्षेत्र के कालाखेड़ा व भीकनपुर गांव के नजदीक सीमेंट की ईंट बनाने की फैक्ट्री लगी हुई है। काफी समय से यहां ईंट बनाने का काम चल रहा है। भूमि की चारदीवारी कर फाटक लगा हुआ है। बुधवार दोपहर बजरंग दल के झंडे लेकर 20 से अधिक युवक मौके पर पहुंच गए और दावा करते हुए कहा कि भूमि का एक हिस्सा दूसरे पक्ष का है। फैक्ट्री स्वामी ने पुलिस को खबर कर दी। सीओ दीप कुमार पंत, थानाध्यक्ष सैदनगली दिनेश कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। यहां मौजूद लोगों को समझाया कि मामल...