गोंडा, दिसम्बर 4 -- खरगूपुर, संवाददाता। जमीन पर कब्जेदारी को लेकर तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की लाठी डंडे से पिटाई कर दी गई। पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम पंचायत भुलईडीह निवासी उमेश पुत्र सीताराम ने थाने पर तहरीर दिया था कि जमीन कब्जेदारी को लेकर विपक्षी उमाशंकर पुत्र सुरेंद्र नाथ, बनारसी लाल व अभय पुत्र गण राम कृपाल ग्रामवासी तथा राजाजोत निवासी संतोष पुत्र उदयराज ने शाम को एकराय होकर उसे जातिसूचक अपशब्द कहे। विरोध करने पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। बीच-बराव करने पर शशांक शेखर, रन्नू देवी, पुष्पा देवी व निशी को भी मारा पीटा। इसी मामले में उमाशंकर की तहरीर पर पुलिस ने स्वयं प्रकाश पांडे, मनोज कुमार पांडे, निखिल पांडे, सोनू पांडे व चार पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध घर में घुस...