उन्नाव, मई 14 -- गंजमुरादाबाद, संवाददाता। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के माखनखेड़ा गांव में मंगलवार को भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। दोनों तरफ से ईंट-पत्थर भी चलाए गए। इस घटना से गांव में माहौल तनावपूर्ण है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्चस्व को लेकर कई राउंड फायरिंग की गई। पुलिस ने इस मामले में चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के माखनखेड़ा गांव के रहने वाले राम गोपाल और बृजेंद्र के बीच भूमि को लेकर लंबे अरसे से विवाद चल रहा है। गोपाल का दावा है कि करीब तीस साल पहले उसने मटुकरी चौराहे के निकट मुख्य मार्ग किनारे छह बिस्वा भूमि खरीदी थी। इस पर वह झोपड़ी डालकर रहता है और दूसरा पक्ष कब्जा जमाना चाहता है। वहीं, बृजेंद्र, नरेंद्र, कंचन और गिरीश बाबू का दावा है कि भूमि नहर विभाग की है। इन...