सुल्तानपुर, नवम्बर 22 -- कादीपुर। जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर आरोपी ने एक महिला को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के तवक्कलपुर नगरा गांव की शांति देवी पत्नी राम प्रसाद की जमीन पर विपक्षी अवैध रूप से जबरन कब्जा कर रहे हैं। आरोप है कि शुक्रवार को विपक्षी जब जमीन पर कब्जा कर रहे थे तो मना करने पर गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही रामसूरत के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...